रामगढ़, मई 22 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में बरसात से पहले शॉक पीट बनाने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश बुधवार को पतरातू प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने सभी पंचायत सचिव और अभियंताओं को दी। इसके अलावा बैठक में सभी पंचायत में चापानल और जल मीनार को युद्ध स्तर पर मरम्मत करने को कहा गया। बैठक में चयनित आंगनवाड़ी केंद्रों की चाहर दिवारी करने, शौचालय और पेयजल को दुरुस्त करने की भी बात कही गई। इसके साथ ही मृत्यु प्राप्त पेंशन के लाभुकों का सत्यापित कर रिपोर्ट देने, मईयां योजना के लंबित आवेदन का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी को बताया गया कि इस बार राशन कार्ड धारकों को तीन माह का अग्रिम राशन दिया जाएगा। इसके लिए सभी जन वितरण प्रणाली की दुकानदारों को र...