रांची, जनवरी 31 -- चान्हो, प्रतिनिधि। पतरातू पंचायत के तेतरटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख होलिका देवी ने किया। यहां लगातार कई दिनों तक केंद्र के नहीं खोलने की शिकायत सुनकर प्रखंड प्रमुख पहुंची थी। उन्होंने बताया कि जब वह केंद्र पहुंची तो वहां एक भी बच्चा उपलब्ध नहीं था, जबकि सेविका द्वारा केंद्र में नामांकित सभी 16 बच्चों की हाजिरी पिछले कई दिनों से लगातार बनाई जा रही थी। केंद्र की जर्जर हालत को देखकर प्रमुख ने कहा कि लगता है कि कई दिनों से इस केंद्र की साफ-सफाई तक नहीं हुई है। आज के बच्चों के केंद्र में नहीं रहने के विषय में प्रमुख को बताया गया कि बच्चे खाकर खेलने चले गए हैं। ललिता देवी, सेविका : ऐसी कोई बात नहीं है, केंद्र प्रतिदिन खुलता है। मेरी तबीयत खराब थी, मेरी सास ने बच्चों को खिचड़ी बनाकर खिलाई ...