रांची, नवम्बर 18 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पतरातू स्थित देवी मंडप में चोरी करते हुए एक युवक को ग्रामीणों ने सोमवार की रात रंगेहाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपी गांव के ही अंकित कुमार महतो पुलिस ने मंगलवार जेल भेज दिया। बताया जाता है कि रविवार की रात गांव के हनुमान मंदिर स्थित दानपेटी तोड़कर चोरों ने पैसे गायब कर दिए थे, जिसकी जानकारी थाने को दी गई थी। सोमवार की रात जब ग्राम देवी मंदिर का ताला तोड़ने की आवाज लोगों ने सुनी और एकजुट होकर मंदिर पहुंचे, जहां से आरोपी के अन्य साथी भाग निकले जबकि अंकित ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...