रामगढ़, मई 8 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू थाना के निकट बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिसमें यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहनों के कागजात और हेलमेट की जांच की। अभियान में चार पहिया वाहनों के कागजात और सीट बेल्ट आदि का जांच किया। इस दौरान 28 वाहनों से 83 हजार 500 रुपए( तिरासी हजार पांच सौ रुपए) का चालान काटा गया। जबकि इस वाहन जांच अभियान में यातायात पुलिस के इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिंह, एएसआई शंकर कुमार, यातायात पुलिस सहित पतरातू थाना के पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...