धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, संवाददाता पतरातू थर्मल पावर प्लांट की नई यूनिट से मार्च महीने से बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी। 400 मेगावाट बिजली पहले फेज में सप्लाई की जाएगी। धनबाद, बोकारो सहित आसपास के जिलों को इसका लाभ मिलेगा। पावर प्लांट 4000 मेगावाट क्षमता का बनाया गया है, जहां से टेस्टिंग कार्य जारी है। यह बिजली आने से जिले के लोगों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। पुटकी, महुदा ग्रिड नहीं हुआ चालू जिले में पुटकी, महुदा ग्रिड बनकर तैयार है, लेकिन टावर लगाने व 132 केवीए हाईटेंशन तार बिछाने के लिए वन विभाग से एनओसी नहीं मिला है। इस कारण दोनों ग्रिड चालू नहीं हुए हैं। इससे थोड़ी परेशानी आ सकती है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि गोविंदपुर ग्रिड की क्षमता बढ़ने से इसका लाभ मिलेगा। ग्रिड की क्षमता भी बढ़ायी गई कांड्रा ग्रिड की क्षमता बढ़ायी गई है। ...