रामगढ़, नवम्बर 16 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। नवंबर की आधा माह बीत गया है। अब पतरातू डैम सहित पतरातू पीठोरिया घाटी की मनोरम दृश्य के अवलोकन करने और पलानी झरना का दीदार करने के लिए सैलानियों की भीड़ पहुंचने लगी है। इसके अलावा अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को संडे की छुट्टी को लेकर पतरातू डैम में सैलानियों की भीड़ हुई। मालूम हो कि अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को दिनों भर मौसम साफ था। जिसके कारण यहां पर सैलानी उमड़ पड़े। इन दिनों पतरातू डैम और लेक रिसॉर्ट में सैलानियों के साथ साथ शैक्षणिक भ्रमण के लिए विद्यार्थियों की भीड़ हो रही है। लोग यहां पहुंचकर बोटिंग का मजा ले रहे हैं। डैम में पहुंचे विदेशी मेहमान साइबेरियन पक्षियों को देख पुलकित हो रहे हैं। इसके अलावा पलानी झरना और पतरातू पिठोरिया घाटी में भी दिन भर भीड़ लगी रहती है। मालूम हो कि सैलानी ...