रामगढ़, नवम्बर 5 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। झारखंड पर्यटन विभाग की ओर से पतरातू डैम में लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण कराया जाएगा। जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। शिलान्यास के एक महीना बीत जाने के बाद भी इसके निर्माण के लिए काम नहीं शुरू हो पाया है। हालांकि इसके निर्माण के लिए डैम के बोट क्लब के निकट महज एक छोटा सा घर बनाया गया है। मालूम हो कि पर्यटन विभाग ने पतरातू क्षेत्र में टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए सुंदरीकरण और आकर्षक बनाने के लिए लगभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन का निर्माण करने की पहल शुरू की जा चुकी है। इसके लिए 5 सितंबर को विधायक रोशन लाल चौधरी की ओर से शिलान्यास भी किया जा चुका है। जो पतरातू क्षेत्र वासियों और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र होगा। झारखंड में पतरात...