रांची, नवम्बर 27 -- ओरमांझी, प्रतिनिधि। पिठोरिया-पतरातू घाटी में ट्रेलर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो छात्रों की मौत हो गई। घटना गुरुवार को दिन के तीन बजे की है। दोनों छात्र ओरमांझी के माउंट कार्मेल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ते थे। इनमें एक छात्र ओरमांझी के कुच्चू गांव निवासी अभिजय रंजन शिक्षा विभाग में कार्यरत कृष्ण कुमार शर्मा का पुत्र था और दूसरा छात्र आदित्य कुमार बूटी गांव का निवासी था। दोनों की उम्र लगभग 16 वर्ष थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार को माउंट कार्मेल स्कूल में परीक्षा समाप्त होने पर दोनों छात्र घर चले गए थे। दोपहर दो बजे दोनों घर से यह कहकर निकले कि वे ट्यूशन पढ़ने जा रहे हैं। इस दौरान बूटी निवासी छात्र आदित्य अपने घर से स्कूटी लेकर कुच्चू आया और कुच्चू में अपने दोस्त अभिजय को लेकर पिठोरिया के रास्ते पतरातू घाटी घूमने ज...