रामगढ़, सितम्बर 15 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू और आसपास के क्षेत्र में रविवार को दोपहर के बाद झमाझम बारिश हुई। लगभग एक घंटे तक हुए मूसलाधार बारिश के पानी से नालियों के पोल खोल दिए। साथ ही पतरातू मेंन रोड, स्टेशन रोड, पतरातू ब्लॉक, शहीद भगत सिंह चौक, जयनगर रोड में बारिश का पानी भर गया। जिससे लोगों को आने जाने वाले लोगों को भारी कठिनाई हुई। पानी से नालियों के पानी ओवर फ्लो हो गए। कई दुकानों में भी पानी घुस गया। जिससे लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा। स्थानीय प्रशासन को इस और कोई ध्यान नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...