रामगढ़, जून 26 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रही। जिसके कारण बिजली उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बाबत बिजली कर्मियों ने बताया कि इंडस्ट्रियल स्थित सोलिया सब स्टेशन के निकट 11 हजार के केवीए के बिजली तार में एक गिलहरी चढ़ कर मर गया था। तो दूसरे बिजली कर्मियों ने बताया कि इस तार में लतर चढ़ गया था। साथ ही उसमें चिड़िया ने घोंसला बना लिया था। जिसके कारण फॉल्ट हो और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। यानी जितनी मुंह उतनी तरह की बातें बताई गई। मालूम हो कि पतरातू क्षेत्र में आए दिन बिजली गुल हो जा रही है। बिजली कर्मी भी मरम्मत कार्य करते-करते थक जा रहे हैं। फिर भी बिजली में आपूर्ति में सुधार नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों में विभाग के प्रति काफी नाराजगी है।

हिंदी हिन...