रामगढ़, नवम्बर 13 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू अंचल क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार से पतरातू अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया के नेतृत्व में अभियान शुरु हुआ। अंचल की टीम और पतरातू पुलिस ने पतरातू अंचल और पीठोरिया थाना के सीमा नलकारी नदी से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जमीन का चिह्नितकरण और मापी का कार्य किया। मापी कार्य नलकारी नदी, तालाटांड़, बेंती मोड़, पतरातू डैम, लेक रिसॉर्ट, पीटीपीएस बिरसा मार्केट, न्यू मार्केट सहित अन्य क्षेत्र में की जा रही है। पतरातू अंचल अधिकारी मनोज कुमार चौरसिया ने बताया कि पिछले मंगलवार को पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू पतरातू लेक रिसॉर्ट पहुंचे थे। जहां पर उनकी अध्यक्षता में पर्यटन को बढ़ावा देने के मुद्दे पर उच्च अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में डैम और लेक रिसॉर्ट के सुंदरीकरण को लेकर विचार विमर...