धनबाद, मई 29 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनसार थाना क्षेत्र के पतराकुल्ही स्थित हरकू साव कॉलोनी में चोर ने एक बंद घर को निशाना बनाया। मंगलवार की रात ताला तोड़ कर चोर ने सूरज राम के घर से पांच लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। वहीं पड़ोस में रहनेवाले एक किन्नर और शंकर रवानी के घर भी चोरों ने हाथ साफ किया। किन्नर के घर से हजारों रुपए की संपत्ति, शंकर के घर से मोटर और पांच पेटी टाइल्स की चोरी कर ली। सूरज ने बुधवार को मामले की शिकायत धनसार थाना में की। पुलिस को दिए शिकायत में सूरज ने बताया कि वे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धनबाद से बाहर गए थे। पड़ोसियों ने बुधवार की सुबह उन्हें चोरी की सूचना दी। शाम में वे धनबाद आए तो उन्होंने थाना में शिकायत की। बताया कि सूरज और किन्नर के घर का ताला तोड़ कर अंदर रखी अलमारी से रुपए और गहनों के अलावा बर्तन ...