भागलपुर, जून 6 -- पतरघट, एक संवाददाता। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं पामा पंचायत के पैक्स प्रबंधक के बीच गुरूवार को हुआ बाद विवाद का मामला इतना तुल पकड़ा कि दोनों एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए पस्तपार थाना पहुंच गए । प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अम्बिका प्रसाद सिंह ने बताया कि पामा पैक्स का कार्य संचालन के लिए उन्हें विभागीय स्तर से 10 दिन पूर्व पैक्स प्रशासक बनाया गया था।एक सप्ताह पूर्व पामा आकर पैक्स प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह से सभी अभिलेख देखने के लिए मांग किया था। लेकिन नहीं दिखाया गया। पुनः गुरुवार को पैक्स गोदाम पर पहुंचा तो देखा की वह बंद था। जिसके बाद पैक्स प्रबंधक को मोबाइल पर सूचित किया कि सभी अभिलेख लेकर पामा पैक्स गोदाम पर पहुंचे। जिस पर पैक्स प्रबंधक ने कहा कि वह क्षेत्र में काम कर रहे हैं। पदाधिकारी ने कहा की 20 तारीख को आमसभा है। आमस...