साहिबगंज, सितम्बर 8 -- पतना/उधवा। रांगा थाना क्षेत्र के रक्सो के ग्रामीणों ने रविवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए राजमहल सांसद विजय हांसदा का पुतला दहन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सांसद ने रक्सो मौजा में छ: बीघा जमीन कथित रुप से खरीदी है। कायदे से किसी बाहरी व्यक्ति को उक्त जमीन खरीदने का अधिकार नहीं है। उधर,इस मसले को लेकर तीर धनुष, लाठी-डंडे, हसुआ व तख्ती पर जमीन नहीं बेचने देने संबंधित तख्तियां लेकर ढोल-नगाड़ा बजाते हुए विरोध प्रदर्शन करते हुए उक्त जमीन पर पहुंच जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में सांसद विजय हांसदा का पुतला फूंका। ग्रामीणों ने मौके पर पीलर को उखाड़ कर वहां चुड़का गाढ़ दिया। ग्रामीण मंगल मिलन हांसदा, होपना सोरेन, मांझी किस्कू, सलाह बास्की, दाउद मुर्मू, मंगल सोरेन समेत मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए आ...