साहिबगंज, जुलाई 10 -- पतना। प्रखंड में राष्ट्रीय स्तरीय मॉनिटर (एनएलएम) की दो सदस्यीय टीम ने केन्द्र सरकार की योजनाओं की जांच के लिए बुधवार को पतना पहुंची। टीम में सेंटर फॉर मार्केट रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुभाष कुमार सिन्हा एवं सप्तर्षि रथ थे। दोनों को बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, मनरेगा बीपीओ मनीष कुमार, आवास समन्वयक मनीष रंजन व अन्य ने मोदीकोला पंचायत भवन में स्वागत किया। इस क्रम में मोदीकोला पंचायत भवन में जांच टीम के सुभाष कुमार सिन्हा व सप्तर्षि रथ ने प्रखंड में केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं को पहले कागजी रूप में अवलोकन किया। इसके बाद दोनों सदस्य ने क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं को देखा। इस क्रम में दोनों सदस्यों ने मोदीकोला ,केन्दुआ, शहरी व अर्जुनपुर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा के तहत कुंवा, मेढ़बंद...