साहिबगंज, सितम्बर 9 -- पतना। आदि कर्मयोगी अभियान (रेस्पॉन्सिव गवर्नेस प्रोग्राम) के तहत प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार से दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। मौके पर बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, मुखिया व सहिया शामिल हुए। बीडीओ ने बताया कि सरकार की प्रत्येक योजना को जनजातीय समूह के लोगों तक पहुंचाना है । दुर्बल जनजातीय समूह को सशक्त करना है। प्रशिक्षक के रूप में जनसेवक सह प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मो ताजामुल हक व महिला पर्यवेक्षिका मीना हांसदा थीं। इस क्रम में सरकार के 40 से अधिक कल्याणकारी योजनाओं को सीधे जनजातीय समाज तक पहुंचाने से संबंधित जानकारी दी गई। प्रशिक्षक मो. ताजामुल ने बताया कि जनजातीय समूह के लोगों को आदि कर्मयोगी अभियान के माध्यम से जनधन योजना, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, प्र...