देहरादून, जनवरी 27 -- महिला पतंजलि योग समिति उत्तराखंड ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में राजपुर रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ मिशन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर पदयात्रा निकाली गई और ध्वजारोहण हुआ। पतंजलि योग समिति द्वारा जिला प्रभारी सरोज जुयाल की अध्यक्षता में 21 दीप प्रज्जवलित कर देश के वीर जवानों की स्मृति में समिति सदस्यों ने अपनी श्रद्धाजंलि अर्पिति की। दीप प्रज्जवलन संस्थापक सदस्य शक्ति, आशा भसीन, संयोजिका और राज्य प्रभारी सीमा जौहर, रुचि बियानी, हरीश जौहर, आजीवन सदस्य संगीता सेमवाल ने किया। राज्य प्रभारी सीमा जौहर ने कहा कि यह दिन हमारे देश इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है। जिला प्रभारी सरोज जुयाल ने कहा कि यह दिन असंख्य शहीद क्रांतिकारियों, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, सुभाष चंद बोस को याद करन...