हरिद्वार, जून 17 -- आयुष मंत्रालय और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से मंगलवार से पतंजलि विवि में तीन दिवसीय योग अनप्लग्ड यूथ फेस्ट 2025 शुरू हो गया। प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ. तोरन सिंह ने कहा कि 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर इस महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसमें योग के वैज्ञानिक पक्ष को युवा पीढ़ी के समक्ष रखा जाएगा, जिससे योग के प्रति लोगों में स्वीकार्यता बढ़ेगी। वरिष्ठ योग विशेषज्ञों द्वारा योग के प्राचीन विज्ञान को नए, रचनात्मक और समकालीन प्रयोगों के साथ एकीकृत कर ज्ञान गंगा का प्रवाह किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...