हरिद्वार, नवम्बर 10 -- वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय परिसर में सोमवार को एक विशेष वंदे मातरम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में बीए योग साइंस के यश गुलिया ने पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही लक्षिता सिंह ने दूसरा स्थान और रवि कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सोमवार को राष्ट्रीय भावना, देशभक्ति और सांस्कृतिक चेतना के प्रसार के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के 50 से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने रचनात्मक पोस्टरों के माध्यम से मातृभूमि, संस्कृति, स्वतंत्रता और एकता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ सदस्यों और आयोजन के निर्णायक मंडल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न ...