हरिद्वार, फरवरी 23 -- पतंजलि विश्वविद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव 'अभ्युदय' के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे खेलों को शामिल किया गया है। पतंजलि विवि के कुलसचिव आलोक कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि आत्मअनुशासन, सहयोग और खेल भावना का प्रतीक है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से खेलों को अनुशासन, समर्पण और सौहार्द्र के साथ खेलने का आग्रह किया। विश्वविद्यालय के कुलानुशासक आर्षदेव ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों से आक्रामकता के साथ-साथ जीत के लिए खेलने की बात कही। कहा कि खेल केवल भागीदारी तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लक्ष्य को प्राप्त करने की मानसिकता भी उतनी ही आवश्यक है। प्रतियोगिता के मुख्य समन्वयक डॉ. भ...