हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार। पतंजलि विवि में गुरुवार से होने वाली दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय स्वर्ण शलाका प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों के संस्कृत के प्रख्यात विद्वान, शास्त्रज्ञ, शोधार्थी एवं विद्यार्थी भाग लेंगे। यह आयोजन भारतीय शास्त्रीय परंपरा के गहन विमर्शों को मंच प्रदान करता है, जिसमें न्याय दर्शन, व्याकरण सूत्र, वेद-वेदान्त सहित प्रमुख शास्त्रों के सूत्रों एवं विचारों पर शास्त्रार्थ और वाक्यार्थ प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में पतंजलि विवि के कुलाधिपति स्वामी रामदेव एवं कुलपति आचार्य बालकृष्ण की विशेष उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में उपस्थित विद्वानों को वह अपने आशीर्वचनों से लाभान्वित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...