हरिद्वार, जून 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। आयुष मंत्रालय और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से पतंजलि विवि के प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान संकाय की ओर से तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यक्रम योग अनप्लग्ड यूथ फेस्ट का आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी संकायाध्यक्ष डॉ. तोरन सिंह ने दी। कहा कि महोत्सव में स्वामी रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, साध्वी देवप्रिया के आशीर्वाद के साथ आयुष अधिकारी और योग वैज्ञानिक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 17 से 19 जून तक चलने वाले उत्सव का उद्देश्य योग के प्राचीन विज्ञान को नए, रचनात्मक और समकालीन तरीकों से युवा वर्ग के समक्ष प्रस्तुत करना है। इससे प्राचीन परंपरा और आधुनिकता के बीच की खाई को पाटने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पांच से अधिक प्रतिष्ठित कॉलेजों के 125 से...