हरिद्वार, अक्टूबर 7 -- पतंजलि विश्वविद्यालय में एनएसएस दिवस पर शनिवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण और विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर प्रति कुलपति प्रो. मयंक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों के पालन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने विवि परिसर से बहादरपुर सैनी गांव तक पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली। प्रो. अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छ और हरित पर्यावरण से ही मानव जीवन स्वस्थ, संतुलित और सुरक्षित रह सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...