कोटद्वार, मई 18 -- नगर निगम के अंतर्गत झंडीचौड़ स्थित भगवंत ग्लोबल विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के अंतर्गत बी फार्मा व डी फार्मा के विद्यार्थियों ने शनिवार को पतंजलि रिसर्च सेंटर हरिद्वार का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण दल को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पी.एस.राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। पतंजलि रिसर्च सेंटर में टीम लीडर डॉ मौमिता कांजीलाल एवं डॉ शुभम कुमार ने सभी विद्यार्थियों को रिसर्च सेंटर में की जाने वाली रिसर्च तथा बनाए जा रहे सभी उत्पादों की जानकारी दी। विद्यार्थियों को आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि आयुर्वेदिक उपचार पद्धति से हर रोग का उपचार संभव है जिसका शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं होता। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने म्यूजियम एवं हर्बल गार्डन का भ्रमण किया और आवश्यक जानकारी जुटाई। भ्रम...