गढ़वा, दिसम्बर 27 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। पतंजलि योग समिति का आजीवन सदस्य होना गौरव की बात है। यह विश्व के सबसे बड़े योग शिक्षा संस्थानों में से एक है जो योग और आयुर्वेद को जन-जन तक पहुंचाने का काम करता है। यह एक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय संस्कृति और स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है। उक्त बातें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित जिला व तहसील के विशेष शिविर में गढ़वा जिला के चार लोगों ने एक-एक लाख रुपए दान देकर आजीवन सदस्य बनने वाले देवगाना के संतोष कुमार चौबे, श्री बंशीधर नगर के शैलेश कुमार शुक्ला, गढ़वा के सुशील कुमार केसरी और देवगाना के कृपा शंकर चौबे ने कही। आजीवन सदस्य बनने के बाद योग गुरु स्वामी रामदेव से विशेष आशीर्वाद प्राप्त होने से गदगद संतोष ने कहा कि जिले में पतंजलि के सभी प्रकल्पों का विस्तार करने में अपना योगदान दूंगा।...