जमशेदपुर, फरवरी 23 -- पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम की ओर से सात दिवसीय योग विज्ञान शिविर सह योग शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 25 फरवरी से बिरसानगर स्थित दिव्य योगशाला में शुरू होगा। शिविर का समापन जमशेदजी टाटा की जयंती 3 मार्च को वैदिक यज्ञ हवन और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगी। यह निर्णय पतंजलि योग परिवार के बिरसानगर स्थित दिव्य योगशाला प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में लिया गया। पतंजलि योग समिति, पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा यह प्रशिक्षण रोज सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा, जिसमें योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, जड़ी बूटियों तथा भारतीय संस्कृति की जानकारी दी जाएगी। बैठक में भारत स्वाभिमान न्यास पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी अजय कु...