हरिद्वार, सितम्बर 22 -- दसवें आयुर्वेद दिवस के अवसर पर पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान और हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को पतंजलि फेज एक के सद्भावना भवन में आयुर्वेद और योग से संबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का थीम आयुर्वेद जन-जन के लिए एवं पृथ्वी के कल्याण के लिए रखा गया। आयुर्वेद दिवस का समापन 23 अक्टूबर को होगा। महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रदर्शनी में आयुर्वेद और योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गईं। विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार, श्लोक प्रतियोगिता और अन्य खेल-प्रतियोगिताओं में अपनी दक्षता दिखाई और पुरस्कृत भी हुए। प्रदर्शनी में 25 पौधों का रोपण भी किया गया। साथ ही मिनी एक्सपो का आयोजन किया गया, जिसमें न्यूट्रिला के प्रोडक्ट और दिव्य योग प्रकाशन से संबंधित साहित्य का...