हरिद्वार, दिसम्बर 6 -- पतंजलि योगपीठ और रूस सरकार के बीच ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह समझौता स्वास्थ्य और वेलनेस के संवर्धन, स्वास्थ्य पर्यटन, कुशल मानव संसाधन का आदान-प्रदान और अनुसंधान क्षेत्रों पर केंद्रित है। योगगुरु स्वामी रामदेव ने शनिवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि रूस में योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा की लोकप्रियता है और इसी दृष्टि से रूस इस साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार बनेगा। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पतंजलि योगपीठ की ओर से स्वामी रामदेव और रूस सरकार के वाणिज्यिक मंत्री सर्गेई चेरेमिन ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। स्वामी रामदेव ने बताया कि इस समझौते के तहत पहला प्रमुख बिंदु रूस में पतंजलि की वेलनेस सेवाओं का विस्तार करना है। इसके तहत इंसान की लंबी उम्र सुनिश्चित करने को लेकर अनुसं...