देहरादून, जनवरी 22 -- हरिद्वार। गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ में इमरजेंसी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योगगुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण, सांसद अनिल बलूनी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, मंत्री धन सिंह रावत सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और गंभीर रोगियों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। हॉस्पिटल के उद्घाटन के बाद गृह मंत्री अमित शाह शांतिकुंज स्थित गायत्री तीर्थ पहुंचे, जहां उन्होंने अखंड ज्योति के दर्शन किए। इसके बाद वह शांतिकुंज के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान देश और समाज के हित में किए जा रहे शांतिकुंज के कार्यों पर भी चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...