कोडरमा, अगस्त 5 -- झुमरी तिलैय निज प्रतिनिधि। पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के तत्वावधान में युवा भारत पतंजलि परिवार के द्वारा जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। सुबह जगह-जगह पर पेड़ पौधे लगाए गये और नि:शुल्क बांटा गया। यह कार्यक्रम योगाचार्य सुषमा सुमन के अगुवाई में हुई। इसमें पतंजलि परिवार के योग शिक्षक व शिक्षिकाएं सभी शामिल हुए। सुषमा सुमन ने बताया कि भारत का भविष्य मजबूत करने के लिए और भारत को ऋषि मुनि देश वापस आने का संकेत भी मिल रहे हैं। सैकड़ों वर्ष के पूर्व सारे बीमारी का इलाज आयुर्वेद पौधा से होता था और सौ वर्ष मनुष्य स्वस्थ जीवित रहते थे। आज आचार्य शिरोमणि बालकृष्ण जी महाराज का जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आज पूरे भारत में जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। साथ में कोडरमा जिला में भी सभी प्रखंडों में आज जड़ी बूटी दिवस मनाया गया। आचार्य बालकृष्ण जी ने लगभग...