कुशीनगर, जून 22 -- पडरौना। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमें शहर के सैकड़ों नागरिकों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर योग के प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की। कार्यक्रम का आयोजन नगर के कोतवाली रोड स्थित जूनियर हाईस्कूल प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से किया गया, जिसमें भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी सुभाष सिंह एवं पतंजलि परिवार के सदस्यों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की विधियों का अभ्यास कराया। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इसके बाद योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को योगासन की बारीकियां समझाईं और एक-एक कर सभी को योग का अभ्यास कराया। योग सत्र में विशेष रूप से सूर्य नमस्कार, वज्रासन, भुजंगासन...