हरिद्वार, मई 9 -- पतंजलि के भरूआ एग्री साइंस के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण की ओर से केन्द्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान को मृदा परीक्षण की ऑटोमेटेड मशीन धरती का डॉक्टर उपहार स्वरूप भेंट की गई। आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि मृदा परीक्षण मशीन से मृदा स्वास्थ्य के 12 आवश्यक मानकों का परीक्षण किया जाता है। इसमें मुख्य पोषक तत्व उपलब्ध नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, गौण पोषक तत्व बोरॉन, आयरन, जिंक, कॉपर एवं मैंगनीज सम्मिलित हैं। इस मशीन को भारत सरकार द्वारा पेटेंट तथा सीई सर्टिफिकेट प्राप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...