हरिद्वार, जुलाई 21 -- पतंजलि, उद्धार (एनजीपी नागपुर) और जेफरीज के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगों के लिए दो दिवसीय निशुल्क शिवर का आयोजन पतंजलि योगपीठ में होगा। शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। शिविर की जानकर देते हुए योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि देश का हर व्यक्ति सामर्थ हो। इस उद्देश्य और दिव्यांगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को स्वामी रामदेव ने बताया कि 26 और 27 जुलाई को पतंजलि में दिव्यांगों के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में पंजीकरण के लिए दिव्यांग जन पतंजलि योगपीठ के रिसेप्शन पर संपर्क कर सकते है। बताया कि शिविर में सैकड़ों दिव्यांगों को कृत्रिम अंग लगाने की योजना है। दिव्यांग जन विकलांगता प्रमाण पत्र, पूरे शरीर का फोटो साथ लाकर शिविर में पंजीकरण करा ...