देवघर, अप्रैल 11 -- देवघर प्रतिनिधि नगर थाना क्षेत्र के बिलासी टाउन अवस्थित पतंजलि चिकित्सालय में गुरुवार रात तकरीबन 9:30 बजे अचानक आग लग गई। उससे लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया, परंतु सफल नहीं रहे। मामले की जानकारी अग्निशमन पदाधिकारी गोपाल प्रसाद यादव को दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंची व आग बुझाने का प्रयास कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सालय के डॉक्टर व कर्मचारी देर शाम बंद कर घर गए थे। रात्रि 9:30 बजे पतंजलि चिकित्सालय के ऊपर अवस्थित मकान में रह रहे युवक व युवतियों को आग लगने की सूचना हुई। इसकी जानकारी उन्होंने स्थानीय लोगों को दी। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। चिकित्सालय के ऊपर ताले में स...