सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- पतंजलि को किसमिस सप्लाई के नाम पर आठ लाख रुपये ठगी करने के आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि आरोपियों ने तीन टन किसमिस लेने के बाद भी उसको पेमेंट नही किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू कर दी है। थाने में दी गई तहरीर में महाराष्ट्र के नासिक निवासी प्रवीण गोटीराम कुलथे ने बताया कि वह अपनी प्रवीण ड्राय ग्रेप आदि तीन फर्मों से ड्राय फ्रूट का बिजनेस करता है। विगत 30 जुलाई को हेमंत कुमार ने फोन के माध्यम से सम्पर्क किया कि उसे पंतजलि के लिए तीन टन किसमिस की सप्लाई चाहिए। उसी दिन हम लोगों के बीच फोन के माध्यम से ही कीमते तय हो गई। विगत एक अगस्त को हेमंत ने पतंजलि के नाम से खरीद आर्डर कीमत 8,37,421 रुपये का भेज दिया। बताया कि हमने आर्डर मिलने पर विगत छह अगस्त को दिल्ली क...