नई दिल्ली, मई 30 -- योगगुरु रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। केंद्र सरकार ने संदिग्ध ट्रांजैक्शन को लेकर पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड से स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने कंपनी को नोटिस जारी किया है। बता दें कि पतंजलि के फंड डायवर्जन और कॉर्पोरेट प्रशासन के उल्लंघन की जांच हो रही है। रामदेव की कंपनी के कुछ ट्रांजैक्शन को असामान्य और संदिग्ध माना गया है। हालांकि विशिष्ट आंकड़ों का खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि जांच अभी भी प्रारंभिक चरण में है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पतंजलि को मंत्रालय के नोटिस का जवाब देने के लिए लगभग दो महीने का समय दिया गया है।मुश्किलों में रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद को बीते कुछ समय से नियामक जांच का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल, कंपनी की एक इ...