नई दिल्ली, अप्रैल 16 -- Patanjali share price: योगगुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद और 5 अन्य संस्थाओं को मैग्मा जनरल इंश्योरेंस में हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) से मंजूरी मिल गई है। इस डील के तहत मैग्मा जनरल इंश्योरेंस के 98 फीसदी से अधिक स्टेक का अधिग्रहण किया गया है। बता दें कि पतंजलि आयुर्वेद के अलावा डील में हिस्सा लेने वाली अन्य 5 संस्थाएं- एसआर फाउंडेशन, रीति फाउंडेशन, आरआर फाउंडेशन, सुरुचि फाउंडेशन और स्वाति फाउंडेशन हैं।क्या कहा सीसीआई ने सीसीआई ने एक नोटिस में कहा कि प्रस्तावित डील को प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 6(4) के अनुरूप ग्रीन चैनल रूट के तहत नोटिफाई किया जा रहा है। ग्रीन चैनल रूट के तहत ऐसा ट्रांजैक्शन जिससे प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने का जोखिम न हो, प्रतिस्पर्धा नियाम...