हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण और वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओंकार सिंह ने सोमवार को शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों ने विश्वास जताया कि यह साझेदारी विद्यार्थियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में अहम भूमिका निभाएगी। इसके तहत योग विज्ञान, आयुर्वेद , प्राकृतिक चिकित्सा, संबद्ध एवं अनुप्रयुक्त विज्ञानों तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी के एकीकरण के माध्यम से कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त प्रशिक्षण, अनुसंधान और विकास को बढ़ावा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...