प्रयागराज, मई 24 -- स्टेयर्स नेशनल गेम्स में पतंजलि ऋषिकुल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। नई दिल्ली में आयोजित इन खेलों में वॉलीबाल में स्कूल ने बालिका वर्ग में अंडर-12 एवं अंडर-17 वर्ग में स्वर्ण और अंडर-17 बालक वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। बास्केटबाल में बालिका वर्ग में अंडर-12, अंडर-14 एवं अंडर-17 में स्वर्ण और बालक वर्ग में अंडर-14 में स्वर्ण एवं अंडर-17 में कांस्य पदक अर्जित किया। ताइक्वांडो में अंडर-10 में कृत यादव तथा अंडर-08 में भानवी जैन व अक्षिता सिंह को स्वर्ण और अंडर-10 में आद्या सरोज को कांस्य पदक मिला। योग में अंडर-14 में भूविशा आहूजा और अंडर-17 में सारांश सिंह ने कांस्य पदक हासिल किया। स्कूल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. कृष्णा गुप्ता, निदेशक रेखा बैद एवं सचिव यशोवर्धन ने विद्यार्थियों को इस उपलब्ध...