मेरठ, अगस्त 25 -- मोदीपुरम। थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अंतर्गत रुड़की रोड पर देर रात चोरों ने पतंजलि आरोग्य केंद्र में कुंबल कर हजारों का माल साफ कर दिया। घटना को लेकर व्यापारियों में रोष है। व्यापारियों का कहना है पिछले कुछ दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में तुलसी कॉलोनी निवासी श्रीपाल सिंह ने बताया कि उनकी कई सालों से पल्लवपुरम क्षेत्र की रुड़की रोड पर डौरली के पास पतंजलि आरोग्य केंद्र का स्टोर है। शनिवार रात वह स्टोर बंद कर घर चले गए। रविवार को जब वह स्टोर पर पहुंचे तो साइड वाली दीवार में कुंबल था। अलमारी टूटी हुई थी। बदमाशों ने स्टोर के बराबर वाली गली की दीवार में कुंबल किया था, जहां से वह स्टोर में घुसे थे। गल्ले में रखे पांच हजार और कीमती सामान भी चोरी हो गया। बदमाश सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए। व्यापारी नेता...