रांची, जुलाई 25 -- रांची। 11वीं-13वीं जेपीएससी परीक्षा में पतंजलि आईएएस एकेडमी के 72 से अधिक छात्रों ने सफलता अर्जित की है। संस्थान से 41 विद्यार्थियों का चयन प्रशासनिक सेवा में हुआ है। 9 विद्यार्थी पुलिस सेवा में, 12 विद्यार्थी कर पदाधिकारी एवं 2-2 विद्यार्थी शिक्षा सेवा एवं निबंधन सेवा में तथा 3 विद्यार्थी श्रम अधीक्षक एवं प्रोबेशन पदाधिकारी के पद पर चयनित हुए हैं। तेजस्वी कुमार जायसवाल को 23वीं रैंक, बिपिन कुमार भास्कर को 27वीं रैंक मिली। निदेशक डॉ संजय कुमार तिवारी ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...