रांची, जुलाई 18 -- रांची। हरिओम टावर स्थित पतंजलि आईएएस एकेडमी की 17वीं वर्षगांठ शुक्रवार को मनाई गई। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संस्थान के निदेशक डॉ संजय कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ संजय तिवारी ने बताया कि 2008 से स्थापित इस संस्था के 30 हजार से अधिक विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। डॉ महुआ माजी ने पतंजलि आईएएस एकेडमी के नए आवासीय ब्रांच पीआरसीसीएस के लिए शुभकामनाएं दीं। कहा कि यह संस्थान आने वाले दिनों में झारखंड के लिए सिविल सेवा में गौरव का केंद्र होगा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एकेडमी झारखंड के युवाओं के लिए एक प्रकाश स्तंभ है, जहां से कोई विद्यार्थी अपने सपनों को पूरा करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...