पीलीभीत, जनवरी 23 -- पीलीभीत। पतंग खरीदने को लेकर हुए विवाद में पतंग विक्रेता को 10 से 12 युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट की। बचाने आए रिश्तेदारों को भी आरोपियों ने पीटा। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के इनायतगंज निवासी आकाश गुप्ता पतंग विक्रेता है। उनके घर के बाहर मोहल्ले में ही पतंग की दुकान है। आकाश ने बताया कि गुरुवार शाम को उसकी दुकान पर पांच युवक पतंग लेने के लिए आए। मांझा लेने के दौरान युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। युवकों ने पहले तो मांझे की गुटक ले ली। खोलने के बाद लेने से मना कर दिया। इसके बाद उसने विरोध किया। आरोपी युवकों ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया और उसके साथ गालीगलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दी। उसकी दुकान से घसीट कर बाहर निकाल लिया और सड़क पर ले...