बिजनौर, फरवरी 20 -- पतंग उड़ाने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें एक पक्ष की महिला सहित तीन घायल हो गए। दो पक्षों के बीच संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। गुरूवार को कोतवाली शहर के गांव झलरा निवासी विकास पुत्र राजपाल अपने साथियों के साथ मकान की छत पर पतंग उड़ा रहा था। एक पक्ष के अनुसार पतंग लूटने को लेकर विकास और उसके साथी गली में आकर गालियां देने लगे। जिस पर रसूलन पत्नी रियासत ने युवकों का विरोध किया। बताया जाता है कि इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले व मारपीठ हुई। संघर्ष में एक पक्ष के सेमुल पुत्र रियासत, ऐजाज पुत्र इरशाद व...