हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में गोशाला रोड स्थित रामबाग आदर्श नगर मोहल्ले में रविवार की दोपहर दो मासूमों की बारिश के कारण गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। दोनों पतंग लूटने के लिए जलजमाव वाले इलाके की ओर दौड़े थे। मृतकों में इंद्रजीत कुमार का पुत्र राजा कुमार (9 वर्ष) और लालबाबू कुमार सहनी का पुत्र आदर्श कुमार (9 वर्ष) था। राजा आदर्श नगर मोहल्ले का था, जबकि आदर्श का परिवार वहां किराये पर रहता है। दोनों मासूम की मां बार-बार शव से लिपट कर बेहोश हो जा रही थी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने पुलिस और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएंडटी चौक स्थित एक अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि बारिश के कारण मोहल्ले में बने जलजमाव के कारण यह हादसा हुई है। समझाने आए एक व्यक्ति के साथ धक्का...