भदोही, दिसम्बर 11 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कोठरा गांव में गुरुवार की शाम को पतंग लूटते समय कक्षा आठ का 13 वर्षीय छात्र कुएं में गिर पड़ा। आधे घंटे बाद बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। उक्त गांव निवासी सुरेंद्र पाल के बेटे शिवम गांव में ही एक निजी स्कूल में पढ़ते थे। गुरुवार को दोपहर बाद स्कूल से आने के बाद भोजन किया और खेतों की ओर पतंग उड़ाने चले गए। पतंग लूटने के कारण घर से सौ मीटर दूर पुराने कुएं में वह गिर पड़े। साथ खेल रहे बच्चों ने स्वजनों को आकर जानकारी दी। कुएं में गैस होने के कारण कोई अंदर नहीं गया। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के जवानों ने लोहे की जंजीर के सहारे छात्र को बाहर निकाला। उसके बाद अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों ने ह...