मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के गोशाला रोड स्थित रामबाग आदर्श नगर मोहल्ले में रविवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां बारिश से भरे गड्ढे में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान राजा कुमार (9 वर्ष) और आदर्श कुमार (9 वर्ष) के रूप में हुई है। यह दुखद हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे पतंग लूटने के लिए मोहल्ले में जलजमाव वाले एक खाली प्लॉट की ओर भागे। लोगों ने बताया कि इस प्लॉट की चहारदीवारी फांदकर वे जिस ओर कूदे, वहां आठ से दस फीट गहरा गड्ढा था। दोनों गहरे पानी में डूब गए। एक 15 वर्षीय छात्रा कंचन कुमारी ने उन्हें बचाने की हिम्मत दिखाई, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर भी वे बच्चों को बचा नहीं सकी। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने नगर निगम और पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदा...