सहारनपुर, अक्टूबर 8 -- पतंग पकड़ने के प्रयास में छत से गिरकर किशोर की मौत हो गई। बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। कोतवाली गंगोह क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा निवासी 13 वर्षीय आसकीन पुत्र महबूब बुधवार दोपहर घर की छत पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग कटने पर वह तेजी से पकड़ने के लिए दौड़ा, लेकिन भागते समय उसका संतुलन बिगड़ जाने से दो मंजिल से गिर गया, जिससे वह लहुलूहान हो गया। गंभीर हालत में परिजन और ग्रामीण आसकीन को तुरंत निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत का पता लगते ही परिजनों और रिश्तेदारों में कोह...