इटावा औरैया, जनवरी 13 -- इटावा। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर जीसी.जीनियस पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए पतंग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर अपनी रचनात्मकता, कल्पना शक्ति व रचनात्मक कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी व आकर्षक पतंगों ने विद्यालय को उत्सवमय वातावरण से भर दिया। सुनील दत्त अवस्थी ने विद्यार्थियों के से कहा कि वे निरंतर सीखने की कोशिश करते रहें। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. प्रत्यूष कुमार तिवारी, प्रबंधक निदेशक डॉ. उदयवीर सिंह यादव ने समस्त विद्यार्थियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...