बहराइच, फरवरी 13 -- बहराइच। विशेश्वरगंज थाने के गंगवल बाजार मे सोमवार को दोपहर में तीन बजे पंतग को लेकर बच्चे झगड़ा कर रहे थे। फातिमा पत्नी हारून बचाने पहुंची। तो हमलावर महिलाओं सायरा बानो, उसकी बेटी साकरून आदि ने उसके साथ मारपीट की। जिसके चलते वह चोटहिल हो गई। थाने लाए जाने पर पुलिस ने मेडिकल को सीएचसी भेजा। इस मामले मे चार महिलाओं को नामजद कर मारपीट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...